Facebook to train 5 million people in digital skills by 2021

Social media giant Facebook Saturday said it aims to train five million people on skills to help them use the digital media to expand their business and access global markets.

The US-based company, which counts India as one of its largest markets, has already trained about one million people through its various initiatives.

“Facebook is committed to enabling small businesses to reach the global economy, and we are partnering various organisations to reach out to people. We are committed to training 5 million people with digital skills and global market access by 2021,” Facebook Public Policy Director (India, South and Central Asia) Ankhi Das told reporters here.

She added that with 10 ongoing programs, Facebook has already trained one million people across 150 cities and 48,000 villages with support from 50 partners.

These efforts – where the users are trained on using Facebook and photo-sharing platform, Instagram to build their business – are being organised under Facebook’s Community Boost programme.

“At Facebook, we want to ensure that the benefits of connectivity are realised by everyone, everywhere, in India. Our mission at Facebook is to empower local entrepreneurs with digital skills so that they can grow their business,” she said.

The training modules for these businesses in digital marketing and online safety — developed by Facebook — are available in 14 local languages.

Facebook’s programme reach 29 states in India and have received strong response in states like Uttar Pradesh, Karnataka, Punjab, Maharashtra, Gujarat, Arunachal Pradesh, Assam, Odisha and Rajasthan among others.

Asked about steps being taken to curb abusive and hate speech on the platform, including those for businesses, Das said the company has already taken down over 1.5 billion pieces of content this year that were in that realm.

“We take the issue of hate speech, abuse very seriously… we are cognizant of our responsibility… we have partnered with civil society organisations to (jointly) work on community education. Apart from a big team of reviewers globally, we are also deploying AI (artificial intelligence) tool to flag such content,” she explained.

On political ads, Das said the issue is an important one and the company is working on it.

Facebook vice president for public policy Richard Allan had, in October, had said the company will unveil a political ads archive for India before the 2019 general elections.

This, he had said, would allow civil society to be able to go and see what activity is taking place and if there is anything suspicious, they can ask questions.

Vivo Y95 4030mAh बैटरी और 20MP सेल्फी कैमरे के साथ भारत में लॉन्च

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। चीनी स्मार्टफोन कंपनी Vivo ने अपना एक और मिड रेंज स्मार्टफोन Vivo Y95 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को हाल ही में फिलिपीन्स में लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें वाटरड्रॉप नौच फीचर दिया गया है। फोन स्नैपड्रैगन 439 चिपसेट प्रोसेसर एंव अन्य लेटेस्ट फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। साथ ही फोन में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। आपको बता दें कंपनी ने पिछले दिनों ही Vivo Y93 को भारत में लॉन्च किया गया है। आइए, जानते हैं फोन के फीचर्स और उपलब्धता के बारे में

IBPS Clerk Admit Card 2018: फिर से जारी हुआ एडमिट कार्ड

नई दिल्ली: IBPS ने क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा का एडमिट कार्ड (IBPS Clerk Admit Card) दोबारा जारी कर दिया है. उम्मीदवार क्लर्क परीक्षा का एडमिट कार्ड (IBPS Clerk Prelims Admit Card 2018) IBPS की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा का एडमिट कार्ड सोमवार को जारी कर दिया गया था, लेकिन कुछ ही देर बाद टेक्नीकल रीजन के चलते एडमिट कार्ड (IBPS Clerk Admit Card 2018) वेबसाइट से हटा दिया गया था. आईबीपीएस क्लर्क प्री परीक्षा 8, 9 और 15 दिसंबर को आयोजित की जाएगी. ये परीक्षा 19 बैंकों में 7275 क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए होनी है. आपको बता दें कि प्री परीक्षा के लिए ट्रेनिंग भी शुरू कर दी गई है.

IBPS Clerk Prelims Admit Card 2018 ऐसे करें डाउनलोड

स्टेप 1: एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए Click here to download Online Preliminary Exam Call letter for CRP Clerk VIII के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें.
स्टेप 4: आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा, आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
स्टेप 5: एग्जाम हॉल ले जाने के लिए आप अपने एडमिट कार्ड का प्रिंट ऑउट ले लें.

नीचे दिए गए Direct Link पर क्लिक कर भी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
https://ibpsonline.ibps.in/crpclk8sep18/clpoea_nov18/login.php?appid=cd29e6e0bcfae7c7714bdab948a71fb5

News Example In Hindi Language

फिल्म का नाम: भैयाजी सुपरहिट

डायरेक्टर: नीरज पाठक

स्टार कास्ट: सनी देओल, प्रीति जिंटा, अरशद वारसी, श्रेयस तलपडे, संजय मिश्रा, अमीषा पटेल, जयदीप अहलावत

अवधि: 2 घंटा 19 मिनट

सर्टिफिकेट: U/A

रेटिंग: 1.5 स्टार

लगभग 7 साल पहले सनी देओल की एक फिल्म को बनाने की प्रक्रिया शुरू हुई जिसमें एक से बढ़कर एक सितारे जैसे प्रीति जिंटा, अरशद वारसी ,श्रेयस तलपडे, संजय मिश्रा इत्यादि ने एक-एक करके भाग लिया लेकिन फिल्म बनते बनते और फाइनल कट के निकलने में 7 साल लग गए. पिछले दिनों सनी देओल की फिल्म ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ और ‘मोहल्ला अस्सी’ बुरी तरह से पिट चुकी है और अब उनकी फिल्म ‘भैयाजी सुपरहिट’ क्या उन्हें एक हिट फिल्म दिला पाएगी? आइए जानते हैं नीरज पाठक के डायरेक्शन में ये फिल्म आखिरकार कैसी है.

कहानी

फिल्म की कहानी वाराणसी के रहने वाले दबंग भैयाजी (सनी देओल) की है, जिसे अपनी पत्नी सपना दुबे ( प्रीति जिंटा ) से बेइंतहा मोहब्बत है. लेकिन कुछ ऐसी घटनाएं घटती है जिसकी वजह से सपना घर छोड़कर चली जाती हैं और भैयाजी परेशान हो जाते हैं. पत्नी को घर वापस लाने के लिए वह तरह-तरह के उपाय सोचते हैं, जिसमें फिल्म डायरेक्टर गोल्डी कपूर (अरशद वारसी) फिल्म राइटर तरुण पोर्नो घोष (श्रेयस तलपडे) डॉक्टर ज्ञान प्रकाश बुद्धिसागर (संजय मिश्रा) बिल्डर गुप्ता (पंकज त्रिपाठी) और अभिनेत्री मल्लिका (अमीषा पटेल) की एंट्री होती है. अपनी जिंदगी के ऊपर फिल्म बनाकर भैयाजी अपनी पत्नी सपना की वापसी चाहते हैं. वहीं दूसरी तरफ भैयाजी का दुश्मन हेलीकॉप्टर मिश्रा (जयदीप अहलावत) है. जो कि भैयाजी को बिल्कुल नहीं पसंद है और यह दुश्मनी काफी सालों से चली आ रही है. अब क्या भैयाजी की जिंदगी में सपना की वापसी होती है और हेलीकॉप्टर मिश्रा से उनकी दुश्मनी का अंजाम क्या होता है. यह सब कुछ जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी.

कमज़ोर कड़ियां

फिल्म की कहानी बहुत ही कमजोर है. इसी वजह से इतने सारे अच्छे एक्टर्स की मौजूदगी भी काफी फीकी लगती है. कहा जा सकता है कि इस कहानी ने सभी एक्टर्स का अभिनय पूरी तरीके से डूबा दिया है. कोई भी किरदार कभी भी कुछ भी करने के लिए तैयार है और कहानी किसी भी तरीके से निष्कर्ष तक पहुंचने के लिए बेबस से दिखाई देती है. काफी दिशाहीन कहानी है. हालांकि कहीं-कहीं हंसी भी आती है, लेकिन एक अच्छी फिल्म बनते-बनते रह गई. फिल्म का डायरेक्शन काफी कमजोर है और स्क्रीनप्ले के साथ साथ सिनेमैटोग्राफी भी ढीली है. रिलीज से पहले फिल्म के गाने भी हिट नहीं हो पाए हैं और फिल्मांकन के दौरान वह भी निराश करते हैं. उनका आगाज और अंजाम दोनों फीका है और क्लाइमैक्स तो काफी बोर करता है.

आखिर क्यों देखें फिल्म?

सनी देओल के ताबड़तोड़ एक्शन, अरशद वारसी और श्रेयस तलपडे की कॉमेडी की जुगलबंदी और संजय मिश्रा के कुछ पंच आपका मनोरंजन कर सकते हैं. यदि आप इन सितारों के दीवाने हैं तो एक बार जरूर ट्राई कर सकते हैं. नहीं तो टीवी पर आने तक का इंतजार करें.

News Example Post

Jennifer Aniston said she has been “treated worse” by some women than men in Hollywood, when asked about the #Me Too movement against sexual harassment and assault.

The actress argued that men needed to be involved more in the debates that arose last October, after a series of sexual misconduct allegations were made against powerful men in Hollywood and a number of other industries.

“I’ve definitely had some sloppy moves made on me by other actors and I handled it by walking away,” she said in an interview for the September issue of InStyle.