Every Gujju girl has a Chinese name :
.
.
.
.
.
.
.
.
*Chaap – Lee…*
😉😉😜😜😃😃😂😂😎😎
Just another WordPress site
Every Gujju girl has a Chinese name :
.
.
.
.
.
.
.
.
*Chaap – Lee…*
😉😉😜😜😃😃😂😂😎😎
I called my friend yesterday night at 10.30 pm on phone, he said he was very busy, working on a special Project “Aqua Thermal treatment of Ceramics, Aluminium and Steel under a constrained environment”.
I was impressed.
Later I realized – saala bartan dho raha tha , under the supervision of his wife !!
English is a Beautiful language !!!😂😂
👩पत्नियाँ चाहे 95 मिनट तक
अपनी मम्मी से बात कर लें
लेकिन अंत मे एक बात ज़रूर बोलती हैं,
“ठीक है मम्मी …. फ़्री होकर बात करती हुँ”😨
और उनकी माँ सोचती हैं
“पता नहीं बेटी को कितना काम करना पड़ता है,
बेचारी २ मिनट भी चैन से बात नहीं कर पाती”
😳😷😱
😂😂😂
*पत्नी*ः हॅलो! कहाँ हो?
*पति*ः याद है, पिछली दीपावली पर हम एक ज्वेलरी की दुकान में गये थे… जहाँ तुम्हें एक हार पसंद भी आ गया था।
*पत्नी*ः हाँ! याद आया..
*पति*ः और उस समय मेरे पास पैसे नहीं थे।
*पत्नी* (खुशी से): हाँ! हाँँ! याद है।
*पति*ः और फिर मैंने कहा था कि ये हार एक दिन मैं तुम्हें लेके दूँगा।
*पत्नी* (और ज़्यादा खुशी से): हाँ हाँ हाँ.. बहुत अच्छी तरह से याद है।
*पति*ः तो बस उसी की बगल वाली दुकान में बाल कटवा रहा हूँ…थोड़ा लेट आऊँगा!!
😂😂😂😂😂😂😂
*सैलरी का 100% बीबी को देने से 10% प्यार मिलता है*
जबकि
*दूसरे की बीबी को 10% देने से 100% प्यार मिलता है*
*सैलरी आपकी, फैसला आपका*
नोट:- पोस्ट कर्ता इस तरह का कोई अनुभव नही रखता है,अतः अपनी रिस्क पर ही आजमायें।
😂😂😝
अर्ज किया है…
👇
बेइज़्ज़ती और बीवी अजीब चीज़ होती है अच्छी तभी लगती है जब दूसरे की होती है!
😍😆
अगर लोगो के दिलो में…
जिन्दा रहना है….
तो लोगो से पैसे उधार लो 😉😜😜😄😜😄
मुझसे किसी ने बोला”आप पोस्ट तो अच्छी करते हो लेकिन लाइक कम आते है”
.
.
.
.
.
.
..
.
.
.
.
.
..
.
.
.
.
.
.
नीचे क्या देख रहे हो, बेज्जती तो ऊपर ही हो गई…!!
😁😁😁😂😂🏃🏃🙋🙋🙋😎😎
इतना भी “खूबसूरत” न हुआ कर ऐ “मौसम”…!
हर किसी के पास “भजिया” बनाने वाली नहीं होती…!!😭
😝😝
नई दिल्ली: IBPS ने क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा का एडमिट कार्ड (IBPS Clerk Admit Card) दोबारा जारी कर दिया है. उम्मीदवार क्लर्क परीक्षा का एडमिट कार्ड (IBPS Clerk Prelims Admit Card 2018) IBPS की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा का एडमिट कार्ड सोमवार को जारी कर दिया गया था, लेकिन कुछ ही देर बाद टेक्नीकल रीजन के चलते एडमिट कार्ड (IBPS Clerk Admit Card 2018) वेबसाइट से हटा दिया गया था. आईबीपीएस क्लर्क प्री परीक्षा 8, 9 और 15 दिसंबर को आयोजित की जाएगी. ये परीक्षा 19 बैंकों में 7275 क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए होनी है. आपको बता दें कि प्री परीक्षा के लिए ट्रेनिंग भी शुरू कर दी गई है.
IBPS Clerk Prelims Admit Card 2018 ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1: एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए Click here to download Online Preliminary Exam Call letter for CRP Clerk VIII के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें.
स्टेप 4: आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा, आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
स्टेप 5: एग्जाम हॉल ले जाने के लिए आप अपने एडमिट कार्ड का प्रिंट ऑउट ले लें.
नीचे दिए गए Direct Link पर क्लिक कर भी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
https://ibpsonline.ibps.in/crpclk8sep18/clpoea_nov18/login.php?appid=cd29e6e0bcfae7c7714bdab948a71fb5