देश में सिर्फ दो पार्टी ही होनी

देखो … मैं कोई राजनितिक व्यक्ति तो नही हूँ

लेकिन मेरा मानना है कि देश में सिर्फ दो पार्टी ही होनी चाहिए …………..

एक शनिवार की रात को

और

दूसरी रविवार की रात को …

एक बार एक आदमी

एक बार एक आदमी जंगल में जा रहा था।

अचानक शेर देखकर सांस रोककर जमीन में लेट गया।

ये देख कर शेर आया और उसके कान में बोला……!!

*सावन है भोंसड़ी के, वरना सारी होशियारी गाँड में डाल देता…*
😜😜😜😝😝😝😆

Funny Joke

*मुस्कान* पैसे से नहीं *खरीदी जा सकता👇*
.
.
वो मेरे *पोस्ट से मिलती* है *फ्री में* 😂

😅

लडका : तुम्हारा हाथ

लडका : तुम्हारा हाथ हाथों में लेकर दूर तक घूमना चाहता हुँ.. !!!!

लडकी : सीधे सीधे बोल “पेट्रोल” डालने की औकात नही रही. . !

😝😝😝

हद हैं बेइजती कि

‪#हद हैं बेइजती कि

लड़का- मुझे शादी करनी है
.
.
घरवाले- चुप कर
तुझे सब्जी के साथ कोई धनिया नही देता है तो
लडकी कौन देगा
.😂😂😂

राजनीती को समर्पित

‪*राजनीती को समर्पित* 😂

एक कहावत है —
पांचों उंगलियां बराबर नहीं होती —

पर एक सच और है —

*खाते समय सब एक हो जाती हैं*
….. !!

😝😝😂😎😎😎

अनूप जलोटा जसलीन से

‪😂
अनूप जलोटा जसलीन से : तेनु इतना मैं प्यार करां, इक पल विच दो बार करां……

जसलीन : इस गाने में ‘दो बार’ नही, ‘सौ बार’ आता है।

*अनूप जलोटा : वो सब तो ठीक है, पर मुझे अपनी कैपेसिटी भी तो देखनी है*

😂😂😂😂

आज तक मैने किसी

आज तक मैने किसी को लाइन नहीं मारी

और किसी ने मुझे भी नहीं मारी

नतीजा जैसा करोगे वैसा भरोगे 😂😝😜😝😜😝😜😝